April 19, 2024

दरभंगा/बिरौल-आज देश में भयमुक्त माहौल है : माधव चौधरी

0

दरभंगा/बिरौल-आज देश में भयमुक्त माहौल है : माधव चौधरी

DBN NEWS DESK
बिरौल , दरभंगा
04/01/19

》》सत्रों के हवाले से खबर प्रकाशित》》

शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के बिरौल दक्षिणी मंडल के कार्यकर्ताओं ने उछटी पंचायत में परिवार संपर्क यात्रा के तहत कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 44, 45, 46, 47, 48, 49, 50, 51एवं 52 के मतदाताओं के बीच संपर्क अभियान मंडल अध्यक्ष माधव कुमार चौधरी के नेतृत्व में चलाया गया। मंडल अध्यक्ष माधव कुमार चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केंद्र सरकार सबका साथ सबका विकास की संकल्प के साथ भारत को सर्वश्रेष्ठ बनाने में लगी हुई है । नरेंद्र मोदी की सरकार वास्तविक लोक कल्याण की लक्षित 130 से ज्यादा कार्यक्रम और योजनाओं को चला रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना एवं सौभाग्य योजना से गांव-गांव घर-घर बिजली पहुंचा चुकी है । उज्जवला योजना से गरीबों का रसोई घर धुआं मुक्त हो गया है । किसानों के लिए सस्ता और पर्याप्त बिजली उपलब्ध कराने के लिए अलग फीडर की व्यवस्था की गई है। प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना जिसके तहत देश में 50 करोड़ लोग लाभान्वित होंगे । जिसमें 5 लाख रुपये की स्वास्थ्य बीमा किया जा रहा है । जिसका लाभ भी लोगों मिलना शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बिहार में 40 लाख से ज्यादा ग्रामीण क्षेत्र में आवास का निर्माण हो चुका है जो मोदी घर के नाम से आज लोकप्रिय हो गया है । प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से मोदी सरकार के 4 साल में 1 लाख 90 हजार किलोमीटर सड़क का निर्माण हुआ है । वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण जो कांग्रेस के शासनकाल में 1 दिन में मात्र 12 किलोमीटर निर्माण होता है । वह आज दो गुना से ज्यादा बढ़कर प्रतिदिन 27 किलोमीटर राजमार्ग का निर्माण हो रहा है। जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के के नेतृत्व की सरकार की कार्यक्षमता का प्रमाण है । आज देश में लोग भयमुक्त माहौल में जी रहे हैं। जबकि 2014 से पहले आतंकवादियों द्वारा हिंसक वारदातें आम बात थी। संपर्क यात्रा में रामाकांत साह, रंजीत झा, विकास झा, प्रभात झा, मुकेश कुमार झा , सुमित कुमार पासवान, रामानंद दास, निरंजन झा, कुंदन सिंह , मनोज सिंह , राघव चौधरी, राम गोपाल दास सहित कई भाजपा कार्यकर्ता भाग लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *