April 23, 2024

》》बहेड़ी/दरभंगा- DBN NEWS की खबरों का हुआ असर जांच को पहुंची टीम 》》

0

बहेड़ी/दरभंगा- DBN NEWS की खबरों का हुआ असर जांच को पहुंची टीम

DBN NEWS DESK
बहेड़ी , दरभंगा
05.01.19

DBN NEWS के वेबसाइट पर शुक्रवार को बहेड़ी प्रखंड के दोहट नारायण पंचायत में मुख्यमंंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत हर घर नल कि योजना में व्यापक पैमाने पर बरती जा रही अनिमियात्ता की खबर चली थी जिसको लेकर पदाधिकारी हरकत मे आए और शनिवार को इसकी जांच करने प्रखंड विकास पदाधिकारी भगवान झा की नेतृत्व में एक जांच टीम बनी जो स्थल पर पहुंचकर जांच की। बता दें कि इस पंचायत के वार्ड नंबर 1,3,व 4 में लगभग 40 लाख प्राक्कलित राशि की उक्त योजनाएं कार्यान्वित हो रही है । मानक व प्राक्कलन की अनदेखी कर निर्माण एजेंसी द्वारा भारी पैमाने पर गरबरिया की जा रही है। घटिया किस्म के पाईप मात्र 5″- 6″ गहराही में बिछाई गई है । बोरिंग में प्रयुक्त पाईप भी लोकल कंपनी एवम् 6″ के बदले 4″ की मोटाई की है। बोरिंग की गहराई भी प्राक्कलन के अनुसार नहीं है । इस जांच टीम में बीडीओ के साथ कनिय अभियंता विजय कुमार व अशोक कुमार शुर्तिधर भी शामिल थे । ज्ञातवय हो की इन योजनाओं में की जा रही गरबरी की ओर ध्यान दिलाने के लिए प्रखंड युवा जदयू अध्यक्ष राम शंकर सिंह ने प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित अन्य उच्चाधिकरियों ज्ञापन दिया था। इस बीच बीडीओ श्री झा ने बताया कि प्रथम दृष्ट्रिया योजना में कुछ तकनीकी गड़बड़रिया परिलक्षित हुई हैं । पाईप की गुणवत्ता कि जांच के लिए सक्षम प्रयोग्साला भेजी जायेगी । अन्य गरबरियो की जांच भी दूसरे दिन की जायेगी। जिससे पूरी स्थिति स्पष्ट होगी । साथ ही अन्य गरबारियो कि जानकारी संचिका अवलोकन के बाद की जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *