April 19, 2024

दरभंगा – मैथिली के प्रख्यात गीतकार मणिकांत झा भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा पुनः आईकान बनाए गए

0

दरभंगा – मैथिली के प्रख्यात गीतकार मणिकांत झा भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा पुनः आईकान बनाए गए

न्यूज़ डेस्क।
दरभंगा,बिहार
9 january 19

★विद्यापति स्मृति पर्व समारोह का किया गया आयोजन★

आदर्श मैथिली परिषद, आसी (दरभंगा) के तत्वावधान में बुधवार को विद्यापति स्मृति पर्व समारोह-सह-मणिकांत झा अभिनंदन समारोह आयोजित की गई। जिसमें आकाशवाणी दरभंगा के संवाददाता व मैथिली के प्रख्यात गीतकार को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पुनः आईकान बनाए जाने पर पाग, चादर , माला, के साथ सम्मान पत्र आदि प्रदान कर नागरिक अभिनंदन किया गया।
अभिनंदन के प्रति आभार प्रकट करते हुए श्री मणिकांत झा ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता जागरूकता के लिए मुझे दुबारा आइकॉन बनाकर मेरे साथ साथ सभी साहित्यकारों को गौरवान्वित किया है। उन्होंने उपस्थित लोगों से सभी चुनावों में अपने मताधिकार का प्रयोग निश्चित रूप से करने की अपील की।
पं विष्णुदेव झा विकल की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह का उद्घाटन समाजसेवी व मैथिली अभियानी विनोद कुमार झा ने दीप प्रज्जवलित कर किया । दीपक कुमार झा के गाए गोसाउनिक गीत से आरंभ हुए इस कार्यक्रम में पं देवकृष्ण झा ने वेदध्वनि किया।
कार्यक्रम में मणिकांत झा का अभिनंदन करते हुए शंभुनाथ मिश्र ने कहा कि मणिकांत झा को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पुनः आइकॉन बनाया जाना मैथिली साहित्यकारों के लिए गौरव की बात है ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित मैथिली साहित्य के हास्य व्यंग के शीर्षस्थ कवि डा जय प्रकाश चौधरी जनक ने अपनी रचनाओं के माध्यम से लोगों को हंसाते-हंसाते लोटपोट कर दिया ।
इस अवसर पर भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें शारदानंद सिंह, संजीव कुमार मिश्र, शंभुनाथ मिश्र आसी सहित अनेक कवियों ने अपनी रचनाओं से लोगों को आनंदित किया । सांस्कृतिक कार्यक्रम में आकाशवाणी के प्रख्यात गायक दीपक कुमार झा, गोलू कुमार सिंह सहित अनेक कलाकारों ने अपने गायन से श्रोताओं का मन मोह लिया ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *