April 20, 2024

अलीनगर – 15 सूत्री मांगों को लेकर बिहार राज्य आँगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति ने किया चक्का जाम

0

अलीनगर – 15 सूत्री मांगों को लेकर बिहार राज्य आँगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति ने किया चक्का जाम

न्यूज़ डेस्क।
अलीनगर,दरभंगा
9 january 19

अलीनगर प्रखंड मुख्यालय के समीप रसियारी/दरभंगा मुख्य मार्ग पर बुधवार को बिहार राज्य आँगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा चक्का जाम करते हुए सरकार विरोधी नारे भी लगाए जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुर्दाबाद के नारे लगाए गए साथ ही उन लोगों की मांग थी कि आंगनबाड़ी सेविका सहायिका को सरकारी कर्मचारियों का दर्जा देते हुए सेविकाओं के खिलाफ श्री एवं सहायता कोकिल आसपुर में संयोजित किया जाए जब तक सरकारी कर्मचारी का दर्जा नहीं मिलता सेविकाओं को ₹18000 एवं सहायता को ₹12000 मानदेय दिया जाए।

15 सूत्री मांगों में आंगनबाड़ी सेविका सहायिका को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देते हुए सहायता को क्लास ¡¡¡ एवं सहायिका को क्लास 4 के रूप में समायोजित किया जाए वही जब तक सरकारी कर्मचारी का दर्जा नहीं मिलता सेविका को ₹18000 एवं सहायिका को ₹12000 मानदेय राशि दिया जाए 54 दिन हड़ताल उपरांत 16 मई 2017 की हुई समझौता के आलोक में लंबित मांगों का शीघ्र निष्पादन किया जाए. इसी तरह के मांग पत्रों के साथ बिहार राज्य आंगनबाड़ी संघर्ष समिति द्वारा चक्का जाम किया गया।दिन के 11 बजे से लेकर 2 बजे तक संघ द्वारा किये गए चक्का जाम से यातायात व्यवस्था भी पूरी तरह वाधित रहा।हालांकि एम्बुलेंस को बीच से रास्ता दिया गया एम्बुलेंस की आवाजाही पर रोक नही लगाई गई परंतु दूसरे गाड़ी पर पूरी तरह रोक लगाई गई। सेविका सहायिकाओं ने CDPO व एलएस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।अंत मे 15 सूत्री मांगों का ज्ञापन कृषि पदाधिकारी सह प्रभार में रहे BDO हारून राशिद को सौंपा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *