April 23, 2024

दरभंगा – मिल्लत कॉलेज आधुनिक युग मे भी कई समस्याओं से है लैस, छात्र नेता ने प्राचार्य से की आपात बैठक

0

दरभंगा – मिल्लत कॉलेज आधुनिक युग मे भी कई समस्याओं से है लैस, छात्र नेता ने प्राचार्य से की आपात बैठक

न्यूज़ डेस्क।डीबीएन न्यूज़ ।
दरभंगा, बिहार
16 january 19

दरभंगा – वुधवार को मिल्लत कॉलेज छात्र यूनियन के सभी सदस्य मिल्लत कॉलेज के समस्याओं को लेकर प्रधानाचार्य डॉक्टर मोहम्मद रहमतुल्ला एवं बरस अताउर रहमान के साथ एक मीटिंग किया और प्रधानाचार्य के सामने विभिन्न समस्याओं को रखा जिसमें नया ब्लैक बोर्ड सभी वर्ग में लगाने हेतु कचरा जमा करने के लिए डस्टबिन एवं केमिस्ट्री डिपार्टमेंट में बिजली का वायरिंग एवं परिसर को साफ सुथरा रखने के लिए वार्तालाप किया
प्रधानाचार्य ने सभी समस्याओं को बहुत ही अच्छे तरीके से सुना समझा और उसी समय संवेदक को बुलाकर तमाम समस्याओं का निदान हेतु वर्क ऑर्डर दे दिया ज्ञातव्य के मिल्लत कॉलेज स्टूडेंट यूनियन के द्वारा पूरे परिसर पर एवं छात्रों के हित में काम करने की ललक है और वे छात्रों के हित का काम करते रहते हैं छात्रों को . स्टूडेंट यूनियन पर पूर्ण विश्वास है छात्रों की समस्याओं को निदान हेतु स्टूडेंट यूनियन विभिन्न प्रकार के कार्यों को करते रहते हैं छात्रों का फॉर्म भरना छात्रों के समस्याओं को समझना छात्राओं के लिए बढ़कर आगे आना एवं बाहरी छात्र छात्राओं को कॉलेज में आने से रोकना छात्र संघ का यह पहला काम है और छात्र संघ इसके लिए हमेश Koshish रहता है के कॉलेज परिसर में किसी भी प्रकार का कोई अप्रिय घटना ना हो शिक्षकों की मान मर्यादा शिक्षि कर्मियों की मान मर्यादा का हमेशा छात्र संघ ध्यान रखता है प्रधानाचार्य के इस कार्य से कि उन्होंने तमाम कामों का निपटारा कर दिया छात्र संघ उनका धन्यवाद करती है छात्र संघ से मिलने वालों में छात्रसंघ अध्यक्ष रेहान अहमद खान छात्र संघ उपाध्यक्ष मोहम्मद सरफराज आलम जनरल सेक्रेट्री राहिला प्रवीण ज्वाइंट सेक्रेट्री रेहान रजा काउंसिल मेंबर अमन नवाज खान अखलाक अहमद शम्स तबरेज शादाब आजम इसके अतिरिक्त जियाउद्दीन पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एवं जीशान खान मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *