April 20, 2024

दरभंगा – BEO देवशरण राउत ने मध्य विधालय धमुआरा उर्दू का किया औचक निरीक्षण, शिक्षकों का लिया जमकर क्लास-अलीनगर

0

दरभंगा – BEO देवशरण राउत ने मध्य विधालय धमुआरा उर्दू का किया औचक निरीक्षण, शिक्षकों का लिया जमकर क्लास-अलीनगर

न्यूज़ डेस्क। डीबीएन न्यूज़।
अलीनगर, दरभंगा
17 january 19

अलीनगर – बीईओ देवशरण राऊत ने गुरुवार को प्रखंड के मध्य विद्यालय धमुआरा उर्दू का औचक निरिक्षण करने पहुंचे तो वहां की स्थिति देख भौचक्क रह गए। शिक्षकों की व्यवहार कुशलता को लेकर उन्होंने कई शिक्षकों का जमकर क्लास भी लिया। आगे बतादें कि संकुल समंवयक रफीउद्दीन ने विद्यालय का अनुश्रवण करने के लिए करीब 9:15 बजे में पहुंचे थे, जिस समय एचएम मोहसिन सिद्दीकी सहित चार शिक्षक मौजूद थे। जबकि एक आकस्मिक अवकास में और अन्य तीन शिक्षकों में एनायत करीम, रोकैया खातुन और खुर्शीदा खातुन दस बजे के बाद पहुंचे। इस बाबत पूछने पर दोनों शिक्षिका ने ससमय उपस्थिति बनाकर पारिवारिक कारणों से विलम्ब की बातें कहते हुए गलती स्वीकार किया। इतने में शिक्षक एनायत करीम ने उसके साथ काफी असभ्य लहजे में बर्ताव करने लगा। स्थिति हाथापाई के कगार पर पहुंच चुकी थी।
संकुल समंवयक के अनुसार वे तत्क्षण ही बीईओ से शिकायत किया तो बीईओ देवशरण राऊत जो प्रखंड कार्यालय पर पहुंचे ही थे जो सीधे विद्यालय पर आ धमके। इस क्रम में भी काफी उताबलेपन में बहस होने की बातें स्वयं बीईओ ने बताया। शिक्षक के इस बर्ताब से आक्रोशित बीईओ ने पहले तो जमकर उसका क्लास लिया और बाद में डीडीओ अलीनगर से एक दिन का वेतन काटने का तत्काल ही निर्देश दिया। इससे पूर्व में भी बीईओ ने हाजिरी काटने की बातें बताया। इस संबंध में एचएम सहित अन्य शिक्षकों ने कहा कि विद्यालय में आज जो भी कुछ हुआ है काफी दुखद और शर्मिन्दगीपूर्ण है। हमलोग इसकी निंदा करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *